Ramayana: The Legends of Prince Rama
“ आदि पुरुष ” का ट्रेलर देख कर एक पुरानी बात याद आ गयी! उन दिनों ऑनलाइन शौपिंग इतनी आम नहीं होती थी, एक दो साइट्स थीं, जिनसे शौपिंग जरूरत के चलते नहीं, बल्कि शौक के चलते हम लोग शौपिंग कर लिया करते थे. ऐसी ही एक साईट से एक बार बच्चों के लिए एनीमेशन मूवीज़ सर्च करते हुए एक एनीमेशन मूवी की CD पर नज़र पड़ी, जिसमें रामायण की कथा थी. हमें लगा, मिक्की माउस, डोनाल्ड डक, लूनी टून्स वगैरह तो टीवी पर आते ही रहते हैं, बच्चों के लिए ये एक अच्छा चेंज रहेगा. वैसे ये भी लगा था, पता नहीं बच्चों को mytoholigical मूवी उतनी पसंद आएगी या नहीं, पर जब प्ले किया तो सिर्फ बच्चे नहीं, हम बड़े भी उस एनीमेशन फिल्म में रम गए. आज तो लगभग हर कोई उस फिल्म को जानता है, पर आर्डर करते वक़्त हमें नहीं पता था, कि ये लीजेंडरी एनीमेशन फिल्म है: Ramayana: The legends of Ram ! इंडिया और जापान के सहयोग से बनी यह फिल्म सच में अद्भुत थी! एनीमेशन भी उस जमाने के हिसाब से बहुत अच्छा था, और साथ ही छोटी-से छोटी डिटेलिंग का भी ख्याल रखा गया था. राम चन्द्...