Ramayana: The Legends of Prince Rama

 

आदि पुरुष   का ट्रेलर  देख कर एक पुरानी बात याद आ गयी!

उन दिनों ऑनलाइन शौपिंग इतनी आम नहीं होती थी, एक दो साइट्स थीं, जिनसे शौपिंग जरूरत के चलते नहीं, बल्कि शौक के चलते हम लोग शौपिंग कर लिया करते थे.  ऐसी ही एक साईट से एक बार  बच्चों के लिए एनीमेशन मूवीज़ सर्च करते  हुए एक एनीमेशन मूवी की  CD पर नज़र पड़ी, जिसमें रामायण की कथा थी. हमें लगा, मिक्की माउस, डोनाल्ड डक, लूनी टून्स वगैरह तो टीवी पर आते ही रहते हैं, बच्चों के लिए  ये एक अच्छा चेंज रहेगा. वैसे ये भी  लगा था, पता नहीं बच्चों को mytoholigical मूवी उतनी पसंद आएगी या नहीं, पर  जब प्ले किया तो सिर्फ बच्चे नहीं, हम बड़े भी उस एनीमेशन फिल्म में रम गए. आज तो लगभग हर कोई  उस फिल्म को जानता है, पर आर्डर करते वक़्त हमें नहीं पता था, कि ये लीजेंडरी एनीमेशन फिल्म है: Ramayana: The legends of Ram! इंडिया और जापान के सहयोग से बनी यह फिल्म सच में अद्भुत थी! एनीमेशन भी उस जमाने के हिसाब से बहुत अच्छा था, और साथ ही छोटी-से छोटी डिटेलिंग का भी ख्याल रखा गया था. राम चन्द्र जी के लिए  अरुण गोविल की नरम और सौम्य आवाज़ थी,  और  रावण के लिए अमरीश पुरी की आवाज़ तो कमाल ही  थी. हमारी बेटी उस समय करीब तीन-चार साल की थी. मुझे अच्छी तरह याद है, अशोक वाटिका में  हनुमान जी के सीता जी से मिलने के प्रसंग में बेटी ने जोर-जोर से रोना शुरू कर दिया. उसे इतना इमोशनल होते देख हम हैरान थे!  हनुमान जी का सीता जी से मिल कर “ जननी मैं रामदूत हनुमान” गाना हो या श्री रघुवर की वानर सेना सेतु बाँध रही”  की धुन पर छोटे-बड़े प्राणियों द्वारा मिलकर  लंका के लिए पुल बनाया जाना,  एक एक सीन दिल को छू जाने वाला था.

अब सुना है, यही मूवी 4 K में आने  वाली है! अच्छा हो, अगर  ये मूवी “आदि पुरुष”  की रिलीज़ के दिन ही रिलीज़ कर दी जाए, मुझे यकीन  है कि ये फिल्म आदि पुरुष को कड़ी टक्कर देगी.

आज के दिन जब दुनिया भर की मूवीज़ इडियन दर्शकों के लिए भी उपलब्ध हैं,  हॉलीवुड की नक़ल कर के रामकथा में अजीब तरह के characters डाल कर फिल्म बनाने में कोई तुक नहीं है! अच्छे एनीमेशन और VFX की तो हॉलीवुड फिल्मों में कोई कमी नहीं है, चार सौ पांच सौ करोड़ खर्च के विचित्र तरह के इफेक्ट्स डालने के बजाय अगर हमारे फिल्म मेकर्स  कहानियों के जरिये  दर्शकों की भावनाओं को छूने की कोशिश करें तो ज्यादा अच्छा होगा.

जहाँ तक Ramayana: The legends of Ram  की बात है,  तो मुझे लगता है हर एक इंडियन ने ये फिल्म जरूर देखी होगी, अगर नहीं देखी हो तो जरूर देखनी चाहिए, ऐसी क्लासिक फ़िल्में बार-बार नहीं बनतीं  !

 

Comments

Popular posts from this blog

Sailing through a sale

MAMMA ! PLANT AA GAYA !

A surprise birthday party sans surprise element